शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- टैग्: चेकिंग अभियान फोटो 22:: अस्पताल में भर्ती बच्ची को देखने पहुंचे एडीएम अरविंद कुमार। पुवायां। स्कूल से लौटते समय छात्रा के वैन से गिरकर घायल होने की घटना के बाद परिवहन विभाग ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाते हुए नगर के राजीव चौक पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। ई-आरटीओ सर्वेश कुमार सिंह, सीओ संजय कुमार सिंह और यातायात प्रभारी विनय कुमार पांडेय की संयुक्त टीम ने स्कूली वाहनों की जांच की। अभियान के दौरान नौनिहालों से भरे तीन ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया, जबकि 15 स्कूली वाहनों का चालान काटा गया। चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी ने बच्चों को ई-रिक्शा से उतारकर सुरक्षित रूप से सरकारी वाहन से स्कूल भिजवाया। ई-आरटीओ सर्वेश कुमार सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को केवल सुरक्षित और मानक वाहनों से ही स्कूल भेजें। सी...