संभल, सितम्बर 10 -- थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र में मंगलवार देर शाम वैन सवार तीन बदमाशों ने वृद्ध से 5000 रुपये लूट लिए। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। गांव पैगारफातपुर निवासी कासीराम ने बताया कि शाम करीब सात बजे उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने बताया कि टंकी बनाने वाले मिस्त्री ज्ञानी को बिचैटा चौराहे पर चोट लग गई है। परिचित मिस्त्री की सूचना पर कासीराम बाइक से बिचैटा चौराहे पर पहुंचे पर वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद कासीराम घर वापस लौटने लगे तो बिचैटा चौराहे और गांव मैनपुरी की पुलिया के पास वैन के बाहर खड़े तीन लोगों में से एक ने बाइक को पकड़कर खींच लिया। इससे बाइक धान के खेत में गिर गई। तीनों बदमाशों ने कासीराम को लात-घूसों से पीटकर घायल कर दिया और जेब में रखे पांच हजार रुपये...