मधुबनी, मई 20 -- फुलपरास,एसं। लोहिया चौक के समीप मंगलवार को एनएच 27 पर खड़ी एक पिकअप वैन में यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बस के खलासी सहित 8 यात्री जख्मी हो गए हैं। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी एक को दरभंगा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद लोगों ने जख्मी यात्रियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी में फुलपरास नगर पंचायत के सिसवा बरही निवासी राजा यादव की पुत्री सुलेखा कुमारी 26 वर्ष, सुपौल जिला मरौना निवासी धीरन साह 25 वर्ष, बेनीपट्टी निवासी छाया झा 38 वर्ष, त्रिवेणीगंज निवासी विजय कुमार 28 वर्ष, रमेश कुमार महेता 38 वर्ष, झारखंड निवासी हरिशंकर राम 52 वर्ष, सुपौल जिला प्रकोच निवासी धर्मेन्द्र कुमार साह 25 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया ह...