गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में दौड़ रही वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अगल-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने वैन और बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मूलरूप से बिहार के वैशाली में रहने वाले 43 वर्षीय अमन चौधरी यहां ग्रेटर नोएडा के चिपयाना में परिवार के साथ रह रहे थे। अमन फैब्रीकेशन का काम करते थे। उन्होंने नंदग्राम में रहने वाले एक ठेकेदार से दिल्ली स्थित नारायणा में एक कंपनी में टीन शेड डालने का काम लिया था। अमन क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाले 40 वर्षीय जितेंद्र कुमार और चिपयाना के रहने वाले 38 वर्षीय सोनू कुमार के साथ पिछले लगभग डेढ़ महीने से वहां...