लखनऊ, सितम्बर 17 -- निगोहां, संवाददाता। मस्तीपुर गांव के पास बुधवार को वैन चालक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। मृतक के खिलाफ सड़क हादसे के मामले में कोर्ट से वारंट जारी थे। पत्नी के मुताबिक वारंट को लेकर उसके पति परेशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हरबंशखेड़ा निवासी वैन चालक 52 वर्षीय भरतलाल गुप्ता ने आज सुबह क्षेत्र के मस्तीपुर गांव के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक भारतलाल से 2005 में मोहनलालगंज इलाके में एक हादसा हो गया था। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी। यह मामला कोर्ट में चल रहा था। पत्नी गायत्री के मुताबिक रविवार को मोहनलालगंज पुलिस कोर्ट से जारी वारंट लेकर गिरफ्तारी के लिए घर पहुंची थी। इस बीच भरतलाल कपड़े बदलने के बहाने पुलिस से बचकर भाग निकले थे। इसके बाद से वह परेशान थे। बुधवार स...