लखनऊ, जुलाई 20 -- इंदिरानगर के निजी स्कूल की चार वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी वैन चालक की गिरफ्तारी के बाद स्कूल प्रबंधक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एफआईआर दर्ज करने के बाद से पुलिस उसे तलाश रही है। घटना के पांच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला। जांच अधिकारी एसीपी गाजीपुर ने प्रबंधक को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी की है। सोमवार को अरविदों पार्क के पास स्थित स्कूल का पुलिस टीम निरीक्षण करेगी। छात्रओं और दूसरे वैन चालकों के बयान दर्ज किए जा सकते हैं। मामले में आरोपित होने के बाद भी पांच दिन बाद भी प्रबंधक संदीप कुमार बयान दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचे। पुलिस अब उन्हें नोटिस जारी कर रही है। इसके बाद भी अगर वह थाने नहीं पहुंचे तो पुलिस कार्रवाई करेगी। जांच अधिकारी विवेचक एसीपी गाजीपुर सोमवार को स्कूल पहुंचेंगे। इस मामले में शिक्षकाओं और प्रि...