मुरादाबाद, फरवरी 15 -- वीडियो बनाकर खुदकुशी करने वाले संदीप की मौत के मामले में कटघर पुलिस ने उसकी पत्नी नीलम, ससुर पप्पू, फूफेरे ससुर रॉकी, फुफेरी सास गीता, साली गुड़िया और पत्नी के प्रेमी जतिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा संदीप के भाई मनीष की तहरीर पर लिखा गया है, जिसमें उसने मारपीट और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। थाना कटघर के आंबेडकरनगर शिवपुरी निवासी संदीप (39 वर्ष) एक स्कूल वैन चलाता था। उसकी शादी करीब 15 साल पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर थान निवासी नीलम मसीह से हुई थी। दो बेटियां किट्टू और इनाया हैं। गुरुवार रात संदीप ने अपने कमरे में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। मरने से पहले उसने 2 मिनट 16 सेकेंड की वीडियो भी बनाई थी, जिसमें अपना दर्द बयां किया था। मौत के बाद अंतिम...