लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- मोहम्मदी/अमीर नगर। मोहम्मदी-लखीमपुर मार्ग पर कुंभी के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जांच के दौरान हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया है। रविवार को घर में चल रही शादी की तैयारीयों के बीच सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो जाने से खुशियां मातम में बदल गई। अमीर नगर निवासी पूर्व प्रधान इरफान के बड़े पुत्र मफीदुल खां की शादी पड़ोस के गांव रसूलपुर से तय थी। 23 फरवरी को बरात जानी थी। ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था 1:30 करीब मफीदुल खां अपनी बाइक से लखीमपुर की ओर जा रहे थे कुंभी पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैन ने टक्कर मार दी। वैन में मितौली ...