समस्तीपुर, फरवरी 18 -- पूसा। पूसा-ताजपुर मुख्य मार्ग के वैनी बाजार में सोमवार की शाम हाईवा ने एक बाईक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उग्र लोगों ने हाईवा चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए हाईवा को तोड़-फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में घटना से नाराज लोगों ने वैनी बाजार को जाम कर दिया। जिससे घंटो यातायात प्रभावित रहा। मौके पर मौजूद लोगों व स्थानीय सरपंच के पति अरूण कुमार शर्मा की मानें तो मृतक मुजफ्फरपुर जिले के बघनगरी रूपनपट्टी निवासी नरेश साह का पुत्र विजय साह (40) बताया गया है। वह एल्यूमीनियम फैक्ट्री में पहले कार्य करता था। मृतक वैनी थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी रामदयाल साह का दामाद बताया गया है। मौजूद लोगों की मानें तो बाईक सवार युवक वैनी बाजार कुछ सामान लेने ...