समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- पूसा। पूसा के वैनी बाजार में रविवार की शाम बाईक दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घायलों में एक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के नौआचक गांव निवासी हिमांशु कुमार के रूप में की गई है। हलांकि जख्मी युवक के नाम की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो एक ही बाईक पर चार युवक सवार होकर वैनी बाजार की ओर जा रहे थे। इस दौरान बाईक अनियंत्रित होकर खादी ग्रामोधोग के निकट स्थित डिवाईडर से टकरा गई। घटना में एक को आंशिक चोटें आई थी। जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...