समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- पूसा। वैनी थाना पुलिस ने चंदौली पंचायत के मुजौना चौक (दुर्गा स्थान) के निकट वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो पर लदे दो कार्टन शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वैनी थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि जांच के दौरान बोलेरो व शराब को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में कर्पूरीग्राम थाना के रधुनाथपुर बेला निवासी कामेश झा के पुत्र कृष्णा झा उर्फ कारी को गिरफ्तार कर अग्रेतर कारवाई के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 12 लीटर शराब बरामद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...