गया, दिसम्बर 3 -- गया जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर बुधवार को डीडीयू रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधा व सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कॉमर्शियल विभाग के माध्यम से यात्रियों को फर्जी अथवा हेरफेर किए गए अनारक्षित टिकटों के विरुद्ध जागरूकता किया गया। डीडीयू मंडल के गया जंक्शन और प्रमुख स्टेशनों पर विभागीय अधिकारियों व स्टाफ द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान में यूटीएस के द्वारा जारी किए गए अनारक्षित टिकट भारतीय रेल द्वारा जारी किए जाते हैं। इन टिकटों में अंकित प्रमुख सुरक्षा विशेषताओं के बारे में यात्रियों को जानकारी दी गई। इसके तहत स्वर (ए, ई, आई, ओ, यू) विशेष फांट में मुद्रित रहते हैं। टिकट के ऊपरी बाएं कोने पर इंजन का चिन्ह मुद्रित होता है और स्टॉक नंबर और स्वतंत्र संख्या अंकित रहती है। स्टेशनरी पर भारतीय रेल का वॉट...