चित्रकूट, नवम्बर 28 -- भरतकूप क्षेत्र के पहड़िया बुजुर्ग सानी गांव में बागेन नदी पर संचालित बालू खदान में पट्टाधारक ने वैध की आड़ में अवैध खनन कर डाला। डीएम ने मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई तो मौके पर निर्धारित रकबे से हटकर खनन पाया गया। इस मामले में पट्टाधारक को नोटिस जारी करने के साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश डीएम ने जारी किए है। बागेन नदी में कर्वी तहसील स्थित पहडिया बुजुर्ग सानी गांव में 2.05 एकड रकबे पर बालू खदान संचालित है। यहां पर निर्धारित रकबे से हटकर बालू खनन किया जाना संज्ञान में आया था। जिस पर डीएम पुलकित गर्ग ने खान निरीक्षक को मौके में भेजकर जांच कराई। जांच के बाद खान निरीक्षक ने अवगत कराया कि विवेक कुमार निवासी ओरा थाना पहाडी के नाम बालू खदान का पट्टा है। जांच के दौरान स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध खनन किया जाना प...