मुरादाबाद, अगस्त 13 -- संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में सड़क हादसों पर नियंत्रण और जाम से निजात के लिए प्रभावी कार्रवाई और सुरक्षा के कदम उठाए गए। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैधता समाप्ति के बाद भी सड़कों पर दौड़ने वाले स्कूली और अन्य सवारी वाहनों पर शिकंजा कसा गया है। बैठक में 97 स्कूली समेत 252 वाहनों के परमिट निरस्त किया गया। इनमें 26 माल वाहन है। इनके तीन से अधिक ओवरलोड के चालान थे। सड़क सुधार के लिए कमिश्नर ने कई अहम कड़े फैसले भी लिए। सड़कों पर गलत ढंग से पार्किंग, जाम की स्थिति में लाइसेंस निलंबन के लिए केटागिरी तय की। शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे गंभीर मामले में तीन और रेड लाइट जंपिंग में पांच बार के चालान के बाद लाइसेंस निलंबन और निरस्त की कार्यवाही होगी। ऑनलाइन पांच बार चालान पर भी कार्यवाही होग...