शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के हुंडालखेल मोहल्ले के निवासी 65 वर्षीय वैद्यराज किशन का बुधवार देर रात निधन हो गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें भाई के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने ऑक्सीजन देने का प्रयास किया, लेकिन उनकी सांसें थम गई। वैद्यराज किशन अपने अनोखे चुनावी अभियानों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने वार्ड मेंबर से लेकर चेयरमैन, विधायक, सांसद और एमएलसी तक के चुनाव लड़े। यहां तक कि राष्ट्रपति पद के लिए भी नामांकन किया, जो नियमों के कारण खारिज हो गया। किशन का अलग-अलग अंदाज में नामांकन करना उनका ट्रेडमार्क था। कभी दूल्हे के वेश में तो कभी अपना जनाजा लेकर पहुंच जाते थे। शहर में पहली बार शिव बारात निकालने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। वैद्यराज जड़ी-बूटियों से देसी दवाएं बनाकर लोगों का इलाज भ...