छपरा, मई 26 -- सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल का संगठनात्मक चुनाव वर्ष 2025 -2028 का सोमवार को संपन्न हो गया। यहां के गजग्राह चौक के समीप नारायणी बैंकट हॉल में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रो.लालबाबू राय की अध्यक्षता में प्रखंड अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया। इस चुनाव में बैद्यनाथ महतो को पुनः सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मोहन साह, नन्दकिशोर चौधरी,शंकर राय को प्रखंड उपाध्यक्ष 'लगनदेव राय को प्रधान महासचिव, गोविंद राय, सतीश राय, रविंद्र चौरसिया, कमलेश राय को महासचिव ' रमेश राय चौसिया को प्रखंड कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया । वहीं दूसरी ओर नगर परिषद का चुनाव नगर परिषद निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु रंजन की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। इसमें टोनी कुमार को नगर परिषद का अध्यक्ष चुना गय...