गोपालगंज, जुलाई 6 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि वैद्यनाथ धाम यात्रा के लिए रेलवे ने सीवान रूट से एक स्पेशल ट्रेन बढ़नी-देवघर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 जुलाई से शुरू करेगा। श्रवाणी महोत्सव में शामिल होने के लिए 9 जुलाई से जिले के लोग सीवान जंक्शन से इस स्पेशल ट्रेन से यात्रा शुरू कर सकते हैं। इस ट्रेन से देवघर तक की यात्रा सीवान जंक्शन पर पहुंच यात्री शुरू कर सके इसके लिए थावे जंक्शन से एक पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन नियमित तौर पर कराया जा रहा है। इसके अलावे थावे जंक्शन से टाटा तक जाने वाली ट्रेन संख्या 18181-82 व ट्रेन संख्या 05060-59 हवड़ा-लालकुंआ स्पेशल ट्रेन से क्युल जंक्शन तक की यात्रा कर श्रावणी मेला में शामिल हो सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई से 10 अगस्त तक श्रावणी महोत्सव के दौरान लाखों लोग सुल्तानगंज स्थित पवित्र गंगा मे...