देवघर, जनवरी 10 -- देवघर । वैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा द्वारा शनिवार को ऐतिहासिक शोभा यात्रा सह झांकी महर्षि कश्यप की निकली गई। यह झांकी केसरवानी आश्रम श्यामगंज रोड से निकल कर पटेल चौक, टावर चौक होते हुए मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए शिक्षा सभा चौक, मंदिर मोड़ होते हुए केसरवानी अतिथि भवन दु:खी साह रोड झौंसागढ़ तक पहुंची। जहां शोभा यात्र सह झांकी का समापन हुआ। इस झांकी में विभिन्न प्रकार के देवी- देवताओं व महापुरुषों की वेशभूषा में उनके जीवंत रूप को समाज के युवक-युवतियों द्वारा दर्शाया गया। इसके साथ ही सभा के मेहमान कलाकार छत्तीसगढ़ से 50 लोगों का टीम और कोलकाता के कलाकारों की टीम द्वारा भी शोभा यात्रा में प्रस्तुति की गई। शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में वैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा, तरुण सभा, महिला सभा, जिला सभा एवं समाज के सभी पुर...