समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- चकमेहसी, एक संवाददाता। चकमेहसी थाना अंतर्गत सोरमार पंचायत के डरोड़ी गांव में आगामी 24 नवंबर से लोक कला संस्कृति संस्थान के तत्वाधान में आयोजित 5 दिवसीय वैदेही विवाहोत्सव का 89 वां महासम्मेलन शुरू होगा। इसको लेकर तैयारी जोरों से जारी है। डरोरी राम जानकी मंदिर के परिसर में भव्य पंडाल निर्माण का कार्य जारी है। वही मंदिर की साजो सज्जा, रंगरोगन भी की जा रही है। लोक कला संस्कृति संस्थान के व्यवस्थापक आदित्य, कोषाध्यक्ष अनमोल कुमार,उप व्यवस्थापक प्रणय पल्लव, पुष्पांजय ठाकुर, रजनीश कुमार, अभिनव कुमार, राजा कुमार आदि ने बताया कि 24 नवंबर की सुबह 24 घंटे के अष्टजाम महायज्ञ के साथ महासम्मेलन की शुरुआत होगी। वहीं 24 की रात्रि में मां जानकी का कुमरन कार्यक्रम होगा। जिसमें भी कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं 25 को राम जानकी व...