गंगापार, जून 29 -- समाजसेवी डॉ आनंद चौबे का स्वागत सम्मान कार्यक्रम वैदिक सेना मुख्यालय कुखुडी मांडा श्याम नारायण भार्गव वैदिक सेना प्रमुख द्वारा आयोजित किया गया । मांडा के कुखुड़ी गांव में रविवार को आयोजित समाजसेवी सम्मान समारोह में वैदिक सेना प्रमुख ने कहा कि क्षेत्रीय जन समस्याओं को जिस तरह से डॉ आनंद कुमार चौबे आगे बढ़ा रहे हैं और लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं। उसे देखते हुए यह कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर आनंद चौबे का सम्मान किया गया। मांडा क्षेत्र के लोगों का मानना है कि डेंगुरपुर गंडाघाट पर पक्के पुल की मुख्यमंत्री ने घोषणा आनंद चौबे के प्रयास के बाद ही किया है। इसीलिए विभिन्न गांवों में यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। सम्मान समारोह कार्यक्रम में सुख सागर मिश्रा महा सचिव, दया शंकर मिश्रा...