मेरठ, अगस्त 31 -- मोदीपुरम। आर्य समाज पल्लवपुरम के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय श्रावणी पर्व कार्यक्रम रविवार को आर्य समाज मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 250 लोग मौजूद रहे। साथ ही यज्ञोपवीत संस्कार में 11 बालकों का उपनयन संस्कार वैदिक गुरुकुलीय परंपरा का बोध कराकर संपन्न कराया। साथ ही उन्हें वैदिक शिक्षा व संस्कारों की महत्ता बताई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी से आए प्रो. विनय विद्यालंकार ने वेदों में वर्णित सोलह संस्कारों की व्याख्या को प्रस्तुत किया। कहा कि संस्कार मनुष्य जीवन को उच्च आदर्शों की ओर अग्रसर करने वाली जीवन प्रणाली है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्मों में श्रेष्ठता लानी चाहिए। विशेषकर युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारी बनने का भी प्रयास करना चाहिए। इसके लिए माता-पिता और गुरुजनों का मार्...