मथुरा, जनवरी 22 -- दीपक ज्योतिष भागवत संस्थान द्वारा दीनदयाल नगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में बसन्तोत्सव मनाया गया। आयोजित विद्वत गोष्ठी में दीपक ज्योतिष भागवत संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पंचमी को प्रतिवर्ष ज्ञान बुद्धि कला संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना के साथ यह पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है। गोष्ठी में संस्कृत भारती मथुरा जनपद अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, बुद्धि, कला, संगीत की दात्री मां सरस्वती की पूजा कर विद्यार्थी कलाकार, पत्रकार, संगीतकार साहित्यकार और विद्वान समर्पित करते हैं। बसंत पंचमी का दिन मांगलिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक चतुर्वेदी एवं शरद शा...