महाराजगंज, जून 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शिकारपुर पुलिस चौकी परिसर में धार्मिक श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना वैदिक रीति-रिवाज से हुई। पूरे कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर हनुमान जी की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया गया। इससे पहले बुधवार को चौकी प्रांगण में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया था। मूर्ति स्थापना और मंदिर पूजन का कार्य टिंकू लाल श्रीवास्तव एवं रूपाली श्रीवास्तव ने बतौर यजमान कराया। स्थापना कार्यक्रम के दौरान भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, चौकी प्रभारी अवधेश कु...