कुशीनगर, अप्रैल 28 -- कुशीनगर। फाजिलनगर ब्लॉक के बनकटा बाजार के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में जनहित सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में छह जोड़े वैदिक रीति रिवाज के बीच शादी के बंधन में बंध गये। देर शाम सभी जोड़ों को आयोजन समिति ने आभूषण और घर गृहस्थी बसाने के जरूरी सामान देकर विदा किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र बनकटा बाजार ग्राम सभा के शिव मंदिर परिसर में रविवार की सुबह दस बजे क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से 6 बरात शिव मंदिर परिसर पर पहुंची, जहां आयोजक मण्डल ने सभी बारातियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके बाद सभी जोड़ों को बगल में बने विवाह मंडप में पहुंचाया गया, जहां वैदिक मंत्रोचार व महिलाओं द्वारा गाये गये मंगलगीतों के बीच सभी जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इसके बाद नव दंपती को मंच पर पहुंचाया ...