बागपत, मार्च 3 -- आर्य समाज बड़ौत तथा आर्य समाज पट्टी चौधरान बड़ौत में रविवार को साप्ताहिक यज्ञ आयोजित किये गए। यज्ञ के दौरान मुख्य वक्ता राजेन्द्र कुमार आर्य ने कहा कि वैदिक धर्म के अनुसार समाज में सभी का स्थान सर्वोपरि माना गया है। रात्रि के अंधकार का नाश किए बिना सूर्य का उदय संभव नहीं हैं। गृहस्थी को सुखमय बनाने के लिए पति पत्नी की पारस्परिक प्रसन्नता और अनुकूलता जरूरी है। उन्होंने बताया कि आर्य समाज बड़ौत द्वारा 3 व 4 मार्च को प्रस्तावित 145वें वार्षिकोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जोकि दयानंद विद्या मंदिर में मनाया जाएगा। आर्य समाज बड़ौत द्वारा आयोजित यज्ञ के ब्रह्मा राजेन्द्र कुमार आर्य तथा यजमान तेजेन्द्र चौहान रहे। आर्य समाज पट्टी चौधरान द्वारा आयोजित यज्ञ के ब्राह्म हरवीर सिंह तथा यजमान बिजेन्द्र सिंह रहे। इस दौरान डॉ ओमवी...