लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 24 -- लखीमपुर। वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ ऐरा चीनी मिल का पेराई सत्र शुक्रवार को विधिवत शुरू हो गया। विधायक विनोद शंकर अवस्थी व गोविन्द शुगर मिल के अधिशासी निदेशक/यूनिट हेड आलोक सक्सेना ने केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की। इस मौके पर पहली तौल कराने वाले किसानों व वाहन चालकों को सम्मानित भी किया गया। बाद में आयोजित एक कार्यक्रम में यूनिट हेड ने किसानों को समय पर गन्ना तौल पर्चियां और भुगतान देने के साथ अन्य सुविधाओं को देने का वादा किया। इस मौके पर भारी संख्या में गन्ना किसान और मिल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। गोविन्द शुगर मिल ऐरा में शुक्रवार को धार्मिक आयोजन ,हवन और पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारम्भ हो गया। पूजन के बाद विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी व ऐरा चीनी मिल के यूनिट हेड आलोक सक्सेना सम...