भदोही, जनवरी 14 -- ज्ञानपुर। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित मां काली मंदिर में वार्षिक प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे श्री नौचंडी महायज्ञ में विधिवत पूजन हुआ। भक्तों ने मां काली का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मकर सक्रांति पूर्व और नौचंडी महायज्ञ पर आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के प्रधान पुजारी ब्रह्मजीत शुक्ला ने बताया कि मंदिर का प्रथम प्राण-प्रतिष्ठा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री नौचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। दूसरे दिन सुबह से देर शाम तक मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह मंडप प्रवेश नवग्रह, काल भैरव, महयोगिनी और महाकाली का विधि-विधान से पूजन हुआ। संतोष जी महराज द्वारा धार्मिक अनुष्ठान और श्री नौचंडी महायज्ञ चल रहा है। इस मौके पर देवमणि दुबे पूर्व प्रमुख, संतोष पांडेय, आनंद मिश्रा, रामेश्वर...