गढ़वा, जनवरी 23 -- गढ़वा, हिटी। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हुई। अहले सुबह से मां सरस्वती सहित अन्य भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय रहा। डीजे पर प्रतिबंध लगने के कारण लाउडस्पीकर से ही भक्ति गीत बजाए जा रहे थे। उससे डीजे का शोर नहीं था। उधर विभिन्न स्कूलों, कोचिंग सेंटर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा रखकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल था। हर तरफ बज रहे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया था। जिला मुख्यालय के विभिन्न मोहल्लों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर पंडालों बना आकर्षक तरीके से सजाया गया था। उधर पूजा अर्चना को लेकर बाजार में भी रौनक रही। फलों के अलावा बेर, मटर सहित अन्य जरूरी सामग्रियों की खरीद ...