आजमगढ़, नवम्बर 4 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के बकेश गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार को हवन-पूजन के साथ हुआ। इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री लक्ष्मी-नारायण की प्रतिमा की प्राठ-प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। बकेश गांव में नव निर्मित मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण मूर्ति के स्थापना से पूर्व सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था। वृंदावन धाम से आए बांके बिहारी, लक्ष्मीकांत चौबे महाराज समेत अन्य विद्वानों ने सात दिन तक चले श्रीमद्भागवत कथा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। मंगलवार को हवन-पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया। इसके पूर्व विद्धान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित मंदिर में श्रीलक्ष्मी नारायण मूर्ति...