बदायूं, नवम्बर 22 -- बिसौली, संवाददाता। कोतवाली परिसर में शिव परिवार, राधा-कृष्ण, भगवान श्रीराम दरबार एवं संकट मोचक हनुमानजी महाराज के विग्रहों की स्थापना का दिव्य एवं अलौकिक अनुष्ठान बेहद भक्ति-भाव के साथ संपन्न हुआ। गौरीशंकर देवालय में यह महापर्व नरवर के आचार्य अरुण शास्त्री एवं आचार्य सुधाकर शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराया गया। बाला जी बलदेवधाम गुधनी के श्री ललितेश्वरानंद महाराज भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। प्रभु विग्रह का नगर में भव्य शोभा-यात्रा के साथ अलौकिक भ्रमण कराया गया। जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा की गई l बजरंग चौक पर रंगीन आतिशबाजी छोड़ी गई तथा श्रद्धालुओं के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की गई। शोभायात्रा कोतवाली से प्रारंभ होकर बुधबाजार रोड, बजरंग चौक, सर्राफा बाजार, पुलिस चौकी सराय होते हुए भजन...