कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा को जिलेभर में बनवाए 1137 पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां जगदम्बे विराजमान हुईं। इसके अलावा घरों में भी पुरोहितों से भक्तों ने कलश स्थापना कराते हुए पूजन-अर्चन शुरू किया। व्रत की शुरुआत करते हुए पहले दिन भक्तों ने मां के शैलपुत्री स्वरूप का पूजन-अर्चन किया। शारदीय नवरात्र को लेकर जिलेभर के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मूर्ति स्थापित करने के लिए पूजा पंडालों को सजाने में भक्त रविवार की शाम से ही जुट गए थे। सोमवार प्रतिपदा को पूजा पंडालों में मां अम्बे की मूर्तियां पूजा कमेटी के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित कराया। इसके बाद पूजन-अर्चन शुरू हुआ। रात को महिलाओं द्वारा पूजा पंडाल पहुंचकर जगराता करते हुए देवीगीत गाकर मां को प्रसन्न क...