साहिबगंज, फरवरी 3 -- साहिबगंज। साहिबगंज व इसके आसपास के इलाकों में बसंत पंचमी पर सोमवार को सरस्वती पूजा किया गया। इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अलावा कई स्थानों पर सार्वजनिक रूप से सरस्वती पूजा आयोजित की गई है। साहिबगंज शहर के हरेक गली, मुहल्ले में दो चार बड़ा आयोजन हुआ है। इसके अलावा कई घरों में भी पूजा की गई है। सूत्रों की मानें तो शहर में करीब 400 स्थानों पर सरस्वती पूजा हुई है। शहर के दहला दुर्गा स्थान, आर्य समाज मंदिर के पीछे, शांतिनगर, पोखरिया, केलाबाड़ी, जिरवाबाड़ी, कृष्णनगर, बंगाली टोला, एलसी रोड, न्यू रोड, तालबन्ना, रसुलपुर दहला, सब्जी मंडी रोड आदि में भव्य प्रतिमा स्थापित कर साज सजावट से पूजा का आयोजन हुआ है। सोमवार को कम समय तक पूजन का मुहूर्त रहने के कारण अहले सुबह से पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराने में लग...