मथुरा, नवम्बर 27 -- बाटी के बहुलावन स्थित श्रीव्यास तपोवन (श्रीराम गो सेवा कुंज) में श्रीराम मित्र मंडल द्वारा निर्माणाधीन श्रीहनुमान मन्दिर का भूमि पूजन ठाकुर कौशल किशोर राम मंदिर के महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी की अध्यक्षता में विभिन्न संतों, विद्वानों एवं धर्माचार्यों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखंड दयाधाम के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज ने कहा कि श्रीहनुमानजी महाराज बल, बुद्धि, विद्या और भक्ति के सागर हैं। साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि विश्वास है कि ये मंदिर बाटी वाले हनुमानजी के नाम से जाना जाएगा। श्रीशुकाचार्य पीठाधीश्वर डॉ. रमेश चंद्राचार्य विधि शास्त्री महाराज ने कहा कि हनुमानजी महाराज दास्य भक्ति के आचार्य हैं। सायं काल बांके बिहारी कॉलोनी, वृंदावन स्थित ठाकुर कौशल किशोर राम मन...