पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पीलीभीत। समाज कल्याण विभाग की ओर से ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 484 जोड़ों का विवाह कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नवविवाहित जोड़ों ने हवन पूजन कर सात फेरे लेकर पवित्र बंधन में बंध गए। एक दूसरे को फूलों की माला पहनाई गई। नवविवाहित जोड़ों को पौधा भेंट कर अनूठी पहल की गई। सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद बरखेड़ा विधायक ने पंडाल में प्रत्येक बेदी पर जाकर नव दंपत्तियों को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया और उन्होंने पुष्प वर्षा की। मरौरी और बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के पात्र वर-वधुओं की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन कर शादी कराई गई। मंत्रों के उच्चारण से पंडाल गूंज उठा। नवद...