सुपौल, मई 29 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के वीणा वार्ड 11 स्थित प्राचीन महात्मा महावीर मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण व बजरंगबली की जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को अयोध्या से आए बाल व्यास पंडित रामकृष्ण दास के नेतृत्व में प्राचीन महात्मा महावीर मंदिर में बजरंगबली प्रतिमा की पुन: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधि-विधान से सिंहासन पर विराजमान कर एक हजार लड्डू व कमल पुष्प से भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई। बाल व्यास पंडित श्रीदास, आचार्य दुर्गा शुक्ला, पंडित ब्रजेश पांडेय आदि द्वारा प्रतिमा स्थापना को लेकर मुख्य यजमान भोगेंद्र ठाकुर, रंजू देवी, तपेश्वर मिश्र, इंदु देवी, रमण ठाकुर, पुनीता ठाकुर आदि दंपतियों को विधि विधान से महायज्ञ व हवन कराया गया। मालूम हो कि मंदिर का पुराना भवन जर्ज...