बलरामपुर, मई 13 -- उतरौला, संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री बालाजी मंदिर स्थित खाकी दास बाबा मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन व अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान श्री बालाजी सेवा समिति उतरौला के सोशल मीडिया प्रभारी अर्पित गुप्ता रहे। कार्यक्रम के दौरान मंदिर मुख्य पुजारी पंडित दयानंद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन संपन्न कराया। पंडित दयानंद शास्त्री ने हवन के महत्व को बताते हुए कहा कि माह में एक बार देवताओं को प्रसन्न करने के लिए हवन अवश्य करना चाहिए। इससे देवताओं की कृपा बनी रहती है और समस्त परिवार का कल्याण होता है। इस अवसर पर पुरुष, महिलाएं, युवा और बालक-बालिकाओं ने हवन-पूजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री बालाजी सेवा समिति व जय श्री दु:खहरण नाथ सेवा समिति ...