कन्नौज, अप्रैल 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के जीटी रोड हाईवे पर सराय सुंदर के पास ब्रह्म नगर में नवनिर्मित मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई। आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी की देखरेख में समाज के लोगों के सहयोग से जीटी रोड हाईवे किनारे सराय सुंदर गांव के पास ब्रह्म नगर में भगवान परशुराम का मंदिर बनवाया गया है। यहां भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना की गई है। आचार्य अतुल चतुर्वेदी, आचार्य सुंदरम पाठक, आचार्य सत्यम दुबे व आचार्य केशव दुबे ने विधि विधान से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मत्रोंच्चारण के साथ संपन्न कराई। इस दौरान अन्नाधिवास, घृताधिवास, शर्कराधिवास, फलाधिवास, मिष्ठानाधिवास, पुष्पाधिवास, शैय्याधिवास, औषधि स्नान प्रयोग व ...