रामगढ़, जनवरी 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में 35वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा और भक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत बुधवार को माता वैष्णों देवी का दो क्विंटल दूध से भव्य अभिषेक किया गया। अभिषेक कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में हर्ष आनंद एवं उनकी पत्नी निशु आनंद उपस्थित रहे। महायज्ञ के आचार्य पंडित गोविंद वल्लभ शर्मा के नेतृत्व में अन्य विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत अभिषेक संपन्न कराया। यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रों के बीच हवन किया गया। वहीं सात ब्राह्मणों के दल की ओर से शतचंडी पाठ लगातार किया जा रहा है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में सुबह से ही माता के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर के पुजा...