चंदौली, फरवरी 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा सीएचसी प्रशासन की ओर से सीएचसी परिसर में सोमवार को शिवमंदिर के निर्माण के बाद शिवलिंग की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई। विद्वान पंडितों के देखरेख में विधि विधान से प्रतिष्ठा कराई गई। इस मौके पर सीएमओ डा. वाईके राय सहित सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने शोभा यात्रा निकाली। कार्यक्रम को लेकर काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भीड़ जुटा रही। सकलडीहा सीएचसी पर शिव मंदिर की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह 7 बजे से 2 बजे तक पूजा अर्चना विद्वान पंडित के माध्यम से शुरू कराया गया। इसके पूर्व में सीएचसी अधीक्षक डा.संजय यादव के नेतृत्व में भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा पूरे गांव में भ्रमण के बाद विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्य...