हापुड़, अक्टूबर 31 -- आस्था, श्रद्धा और परंपरा का पर्व कार्तिक गंगा मेला शुक्रवार को भव्य आयोजन के साथ आरंभ हुआ। गंगा तट पर हुए शुभारंभ कार्यक्रम में क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण नजर आया। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, एमएलसी सतपाल सैनी, अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर ,विधायक हरेंद्र तेवतिया, धौलाना विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर ने संयुक्त रूप से मुख्य द्वार पर फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान डीएम अभिषेक पांडे, एसपी ज्ञानंजय सिंह, प्राधिकरण वीसी नितिन गौड, मेला प्रभारी सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। शुभारंभ के बाद सभी अतिथि गंगा तट पहुंचे, जहां ...