सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर। सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नव निर्मित प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य द्वार पर रोली से मंगल तिलक एवं रिबन काटकर की गई। विद्यालय के शिक्षक चंद्रमणि बडोनी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ और हवन संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ करना था, जिसे सभी ने बड़े उत्साह के साथ मनाया। सामूहिक हवन और आरती के बाद सभी ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष यशपाल भाटिया, प्रबंधक अमर गुप्ता, राम सहाय खुराना, शिवकुमार, राजेंद्र गुप्ता, राशि पुंडीर, रुचि अरोड़ा, शालिनी चावला, सरिता भाटिया और संदीप राणा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...