मेरठ, नवम्बर 2 -- हस्तिनापुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले गंगा मेले का उद्घाटन शनिवार को राज्यमंत्री दिनेश खटीक,, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने फीता काटकर किया। इसके बाद घाट पर गंगा मैया की पूजा अर्चना की गई। इस बार वाराणसी की तर्ज पर की गई भव्य आरती आकर्षण का केंद्र रही। मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले पांच दिवसीय गंगा मेले का विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया। राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि मेले में प्रत्येक श्रद्धालु की भावना गंगा मैया से जुड़ी होती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपेक्षा है कि वे मेले को शांतिपूर्वक आयोजित करने में सहयोग करें। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने श्रद्धालुओं से मेले को भव्य व सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा...