गाजीपुर, मई 20 -- भांवरकोल। क्षेत्र के बलुआ तपेशाहपुर गांव में शिवमन्दिर की पूर्व में खंडित शिवलिंग की जगह नए शिवलिंग का वैदिक मंत्रोचार के साथ सोमवार को स्थापना की गई। इसके पूर्व रंग-बिरंगे कपड़े में सजे सैकड़ों श्रद्धालु धार्मिक झंडे और शिवलिंग की झांकी के साथ बीरपुर गंगा घाट पहुंचकर कलश भरे। इस बीच हर हर महादेव, बोल बंम के नारे से पूरे क्षेत्र का वातावरण शिवमय हो गया। गंगाघाट से बाद में जलुस शिवमन्दिर पहुंचा। विद्वान पंडित धरनीधर पान्डेय और राजनरायन तिवारी की देखरेख में नए शिवलिंग की स्थापना की गई। जहां भगवान शिव को जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर लिंग की पूजा अर्चना हुई। इस मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामलाल प्रजापति, धरनीधर पांडेय, राजनरायन तिवारी...