महोबा, अक्टूबर 23 -- चरखारी, संवाददाता। ऐतिहासिक गोवर्धन नाथ जू मेला का आगाज हो गया है। विधि विधान से पूजन अर्चना के साथ मेला की शुरुआत कराई गई। एक माह तक मेला में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगें। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि ऐतिहासिक मेला नगर का गौरव है। ऐतिहासिक गोवर्धन मेला की शुरुआत पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर और भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाहा ने हवन पूजन में हिस्सा लिया। 142 साल पुराने मेला की शुरुआत पर भगवान गोवर्धन नाथ की सवारी मेला पहुंची। कार्तिक मास में यह मेला लगता है। जिसमें जिले सहित बांदा,हमीरपुर, चित्रकूट, छतरपुर आदि से लोग मेला देखने के लिए पहुंचतें है। सहस्त्र श्री गोवर्धन नाथ जू मेला की शुरुआत रियासत काल में सर मलखान सिंह जूदेव ने 1883 में कराई थी। मेला में 108 दे...