चंदौली, जनवरी 28 -- चंदौली, हिटी । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को जिले के पांच विकास खण्डों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रों के बीच कुल 166 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान जनप्रतिनिधयों और अधिकारियों ने वर वधु को उपहार सामाग्री के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही वर वधु को आशीर्वाद देकर वैवाहिक जीवन की मंगल कामना किया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना गरीबों को कर्जदार बनाने से मुक्ति दिला रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सरकार 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। इसमें 35 हजार रुपये की राशि बेटी के बैंक खाते में भेजी जाती है। वहीं 10 हजार शादी के खर्चे के सामान और 6 हजार रुपये बिजली-पानी और टेंट आदि की व्यवस्था में खर्च होते है...