सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के अजगरा में गुरुवार को शिव मंदिर की आधारशिला वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच रखी गई। शिलान्यास समारोह में स्वामी आलोकानंद समेत अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद आचार्य इंद्रमणि पाण्डेय ने मंदिर निर्माण के संबंध में पूजन अर्चन शुरू कराया, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आलोकानंद शास्त्री ने आधार शिला रख कर शिलान्यास की औपचारिकता पूरी की। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए शास्त्री ने कहा कि मंदिर से आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक महत्व बढ़ता है, साथ ही लोगों को आंतरिक शांति और स्थिरता प्रदान करता है। इसके अलावा यह सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और समुदायों को एकजुट करने में भी मदद करता है। जबकि निर्माण में सहयो...