मोतिहारी, फरवरी 26 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। धर्म समाज राजपोखर अवस्थित शिवमंदिर में देव प्रतिमाओं की स्थापना के चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दूसरे दिन भगवान के अधिवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आचार्य धर्मेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि इस शिवमंदिर में माता पार्वती, भगवान हनुमान, भैरव बाबा व बसहा सहित अन्य देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की जा रही है। कार्यक्रम में यजमान दम्पति अभय कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह व सोमेश्वर नाथ झा सहित अन्य का सहयोग मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...