देहरादून, अप्रैल 28 -- वैदिक ब्राह्मण सभा 30 अप्रैल से चार मई तक भगवान परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करेगा। सोमवार को प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में सभा अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने ये जानकारी दी। पवन शर्मा ने बताया कि वैदिक ब्राह्मण सभा पिछले पचास साल से भगवान परशुराम जन्मोत्सव मना रही है। इस वर्ष यह कार्यक्रम तीन चरणों में 51 वीं जयंती कार्यक्रम के रुप में मनाया जाएगा। 30 अप्रैल को परशुराम चतुर्वेद विद्यालय खुड़बुड़ा में भगवान परशुराम की मूर्ति का यजुर्वेदीय पद्धति से पंचस्नान, पूजन, हवन इत्यादि होगा। एक मई को परशुराम मंदिर प्रकाशनगर से नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा गोविंदगढ़ रोड, चकराता रोड, बिंदाल पुल, तिलक रोड, रामलीला बाजार, हनुमान चौक, पीपल मंडी, धामावाला, पलटन बाजार, घंटाघर तक जाएगी। कांग्रेसी नेता लालचंद शर्मा...