बलिया, सितम्बर 11 -- बलिया, संवाददाता। शहर के मालगोदाम-एलआईसी मार्ग पर स्थित वैदिक बाल कन्या जूनियर हाईस्कूल का स्वर्ण जयंती समारोह 13 सितम्बर को होगा। विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह होंगे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के कई उच्चाधिकारियों के अलावा संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, रमेश चंद्र सिंह व प्रदेश मंत्री दिनेश कुमार सिंह शामिल होंगे। इस दौरान विद्यालय के पुरातन विद्यार्थियों और अध्यापकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...