सीतापुर, सितम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। लखनऊ में आयोजित हुए संकुल स्तरीय वैदिक गणित मेले में शहर के आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के 10 विद्यार्थियों ने परचम फहराया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनिवास सिंह ने बताया यह सभी प्रतिभागी अब तीन, चार, पांच अक्टूबर को लखीमपुर में होने वाली क्षेत्रीय वैदिक गणित मेले में प्रतिभाग करेगें। इन विद्यार्थियों को विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नीरज पांडे के द्वारा सम्मानित किया गया है। इस मौके पर गणित के आचार्य अंजनी श्रीवास्तव, सुरेश पांडे, आशीष गुप्ता और आशुतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...